परवेज अख्तर/सीवान:
जिले के दारौंदा प्रखंड के पकवलिया में बुधवार को कृषि विभाग के तरफ किसान चौपाल लगाया गया। बता दे कि राज्य सरकार के आदेशानुसार सिवान जिले के कृषि विभाग आत्मा के सौजन्य से इस कार्यक्रम का आयोजन प्रखण्ड के पकवलिया में हुआ। जिसमे कृषि समन्वयक राजदेव सिंह ने किसान रजिस्ट्रेशन और उससे होने वाले लाभ के बारे में बताने के साथ साथ कहा कि पति-पत्नी या आयकर भरने वाले किसान अगर प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा लिए हैं तो वे अपना पैसा तुरन्त वापस कर दें।
दरौंदा के सहायक तकनीकी प्रबंधक शरद सिंह ने किसानों को बताया कि किसान अगर समूह बनाकर खेती के साथ-साथ दुग्ध उत्पादन, मत्स्यपालन, मुर्गी पालन एवं सब्जी उत्पादन का भी कार्य करते हैं और किसान उत्पादक संगठन से जुड़कर उसका बाइप्रोडक्ट तैयार करें तो किसान की आय में अच्छी बृद्धि होगी और किसान आत्म निर्भर हो सकते है। बैठक में उपस्थित प्रखंड उद्यान पदाधिकारी श्रीराम सुमन ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिचाई योजना के बारे में किसानों को बताया। चौपाल में किसान सलाहकार विद्या कुमार, बलवंत कुमार, मुन्ना कुमार गुप्ता, बच्चा यादव ओमप्रकाश यादव, पारसनाथ प्रसाद के साथ पंचायत के दर्जनों किसान उपस्थित रहे।