जिले में बीईओ की कमी हुई दूर, 12 नए पदाधिकारी पदस्थापित

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:- शिक्षा विभाग में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की कमी दूर हो गई। प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने अधिसूचना जारी करते हुए 12 नए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित किया है। इसमें दरौली में सिधु साह, सिवान सदर में चंद्रभान सिंह, बड़हरिया में चंद्रभान झा, दरौंदा में शिवजी महतो, जीरादेई में विजेंद्र प्रसाद, बसंतपुर में कुमार संजीव, नौतन में अनिल कुमार, गुठनी में तारकेश्वर गुप्ता, गोरेयाकोठी में कोमत किलर पांडेय, सिसवन में सूर्य नारायण सिंह, पचरुखी में श्रवण कुमार, आंदर में वीरेंद्र प्रसाद केशरी शामिल है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गौर करने वाली बात है पहले से पदाधिकारियों की कमी के चलते एक बीईओ के प्रभार में तीन से चार प्रखंड था। अब नए पदाधिकारियों के आने से हर प्रखंड में एक बीईओ पदस्थापित दिखेंगे। इससे शिक्षा विभाग का काम भी आसानी से होगा। साथ ही छात्रों को योजनाओं का लाभ नियमित निगरानी के चलते ससमय मिलेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी मोतिउर रहमान ने बताया कि सभी पदाधिकारी अगले सप्ताह में योगदान कर लेंगे।