फसल सहायता को कम आवेदन ने विभाग की उड़ाई नींद

0
kishan

परवेज अख्तर/सिवान : फसल सहायता योजना के अंतर्गत किसानों से अब तक बहुत कम आवेदन प्राप्त होने से सहकारिता विभाग की चिंता बढ़ गई है। किसानों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31अक्टूबर निर्धारित है। मैरवा प्रखंड से अब तक 382 आवेदन विभाग को प्राप्त हुए हैं। यह लक्ष्य से काफी कम है। मंगलवार को प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह ने व्यापार मंडल कार्यालय में पैक्स अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने फसल सहायता योजना में अब तक लक्ष्य बहुत कम आवेदन प्राप्त होने पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी पैक्स अध्यक्षों को किसानों के बीच जाकर अपने स्तर से प्रयास करने का निर्देश दिया। समीक्षा में यह बात सामने आई कि इस योजना के अंतर्गत बमनौली पंचायत से 36 बड़गांव से 58 बड़का माझा से 32 इंग्लिश पंचायत से 61 कबीरपुर से 10 मैरवा नगर पंचायत से शून्य मुड़ियारी से 49 सेमरा से 64 और सेवतापुर से 72 किसानों के आवेदन विभाग को प्राप्त हुए हैं। कुल 382 आवेदन में रैयत कृषक के 196 और गैर रैयत कृषक के 186 आवेदन शामिल हैं। इनमें 370 धान के लिए आवेदन और मक्का के लिए मात्र 12 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने कहा कि मक्का के लिए बभनौली इंग्लिश कबीरपुर सेवतापुर मुड़ियारी पंचायत में एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत से कम से कम 70 किसानों से आवेदन कराया जाए। कहा कि किसानों को इस योजना लेकर जागरूक करने की जरूरत है ताकि इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा किसान को मिल सके। उन्होंने कहा कि मैरवा प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित किया जा चुका है। इसलिए सभी किसान वांछित कागजातों के साथ को- ऑपरेटिव बैंक के स्थानीय शाखा में संपर्क कर फसल सहायता योजना में निबंधन करा कर इस योजना का लाभ प्राप्त करें।बैठक में पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, कृष्णानंद द्विवेदी, सुमंत कुमार कमलेश सिंह, योगेंद्र साह आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali