माडल स्टेशन भवन का निर्माण भी अधूरा, विभाग मौन
परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं नदारद है। इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस स्टेशन का हाल यह है कि यहां यात्रियों के बैठने के लिए आज तक शेड नहीं बर सका है। यात्रियों को टूटे-फुटे चबूतरे पर बैठकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है। वहीं स्टेशन पर चापाकल की व्यवस्था नहीं होने से उन्हें पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। इसके अलावा स्टेशन पर शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से कर्मी व यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विशेषकर महिला यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ज्ञात हो कि तीन वर्ष पूर्व तत्कालीन जीएम महाराजगंज स्टेशन के निरीक्षण के दौरान स्टेशन के बाहरी जमीन पर पार्क का निर्माण कराने की घोषणा की थी, लेकिन आजतक यहां पार्क का निर्माण नहीं हो सका।
वहीं नए स्टेशन भवन निर्माण आधा अधूरा होने से भवन निर्माण पर भी प्रश्न चिह्न लग रहा है। भवन निर्माण का निरीक्षण डीआरएम, एडीआरएम कर चुके हैं, लेकिन आजतक कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। वहीं प्लेटफार्म संख्या दो तो बना दिया गया है, लेकिन आजतक रेल लाइन बिछाने का कार्य नहीं हो सका है। इस रेलखंड पर महाराजगंज, दारौंदा, सिवान होते हुए थावे तक ट्रेन चलती है वहीं दूसरी ओर महाराजगंज से मशरख नई रेल खंड पर मशरख होते हुए छपरा तक ट्रेन चलती है। वहीं दूसरी ओर स्टेशन शरारती तत्वों के जमावड़ा होने से अपि्रय घटना होने की संभावना बनी रहती है। इस कारण स्टेशन पर हमेशा रेलवे पुलिस की तैनाती जरूरी है। इन सभी समस्याओं को देखते हुए भी विभाग मौन है।