परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के लकड़ी- हरदिया मुख्य मार्ग लकड़ी ब्रह्मस्थल के समीप शनिवार की देर शाम पिकअप की चपेट में आने से आटो में सवार चालक समेत चार लोग घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गंभीर होन के कारण उसे पटना रेफर कर दिया गया, पटना जाने के क्रम में घायल की मौत हो गई जबकि अन्य तीन लोगों को इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सफियाबाद निवासी दुलारचंद राय के रूप में हुई है जबकि घायलों में गोरेयाकोठी के भिट्ठी निवासी आटो चालक बाबूजान मंसूरी, उनकी पुत्री करिश्मा खातून व नजरीन खातून शामिल हैं।
बताया जाता है कि आटो में सवार होकर सफियाबाद निवासी दुलारचंद राय, गोरेयाकोठी के भिट्ठी निवासी बाबूजान मंसूरी, उनकी पुत्री करिश्मा खातून व नजरीन खातून भिट्ठी की तरफ आ रहे थे तभी सामने से तेज गति से जा रही पिकअप ने अनियंत्रित होकर आटो में टक्कर मार दी। घटना के बाद पिकअप का चालक गाड़ी लेकर दिघवा दुबौली की तरफ भागने लगा। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना की सूचना ओपी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने पिकअप का पीछा किया तभी पिकअप चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया।
इधर ग्रामीण घायलों को इलाज के लिए नबीगंज अस्पताल में भर्ती कराया जहां दुलारचंद की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया तथा सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पटना जाने के दौरान रास्ते में ही दुलारचंद राय की मौत हो गई। वहीं पुलिस पिकअप को जब्त कर वाहन मालिक की पहचान करने में जुटी हुई है। ओपी प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले में मृत दुलारचंद की पत्नी बच्ची देवी ने पिकअप गाड़ी व अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है।