लकड़ी नबीगंज: सड़क दुर्घटना का शिकार हुए युवक का शव पहुंचते ही स्वजनों में मचा काेहराम

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के वाजितपुर निवासी शत्रुघ्न राम की मौत शनिवार की देर शाम सारण के मशरख थाना क्षेत्र के कर्णकुदरिया गोपी टोला में कार की चपेट में आने से हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम के बाद रविवार की सुबह उसका शव घर पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी रेशमा देवी, मां लालकी देवी, भाई श्रवण कुमार समेत अन्य स्वजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घटना की सूचना मिलते ही मुखिया वीरेंद्र साह, पैक्स अध्यक्ष मुर्शीद आलम, बीडीसी असलम खान, नरेंद्र सिंह, डा. संतोष साह, राजदेव प्रसाद, चंद्रशेखर सिंह, शिक्षक रमेश मांझी, भाजपा नेता त्रिभूवन राम, लालबहादुर पर्वत आदि स्वजनों को ढाढ़़स बंधाते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि शत्रुघ्न राम दो भाइयों में बड़े थे और मेहनत मजदूरी कर परिवार का खर्च चलाते थे। वह शनिवार की देर शाम मशरख के कर्णकुदरिया में श्राद्धक्रम में शामिल होने गए थे। इस दौरान कुछ लोगों के साथ दरवाजे घर के बाहर बैठा था तभी तेज गति से जा रही जाइलो कार की चपेट में आने से घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई जबकि वहां बैठे कुछ लोग घायल हो गए थे। शत्रुघ्न की मौत के बाद गांव में शोक का माहौल है।