लकड़ी नबीगंज: घर के बाहर रस्सी के सहारे लटकता मिला युवक का शव

0
  • युवक की हत्या या आत्महत्या को लेकर संशय बरकरार
  • पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम में भेजा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के खवासपुर में शुक्रवार को अहले सुबह ध्रुव महतो के बंद पड़े घर के दरवाजे पर लगे ग्रिल में रस्सी के सहारे फंदे से लटकता एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंचे स्थानीय मुखिया वीरेंद्र साह ने घटना की सूचना लकड़ी नाबीगंज ओपी को दी. सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी अजीत कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच जानकारी लेने में जुट गए.मृतक खवासपुर के स्व. हरेराम महतो का पुत्र पंकज कुमार (20 वर्ष) बताया जाता है. ओपी प्रभारी ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिये सीवान भेज दिया. युवक का शव जिस स्थिति में मिला था उससे प्रथम दृष्टया मारपीट व गला दबा कर हत्या करने के बाद गले में रस्सी का फंदा डाल शव को लटकाने की चर्चा लोग कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि घटना में शामिल लोग हत्या को आत्महत्या का रंग देने के लिये ऐसा किये हैं. बहरहाल युवक की हत्या कर शव को लटकाया गया या उसने आत्महत्या की, इस पर संशय बरकरार है.ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा. पुलिस हर बिंदु पर काफी गहनता से जांच कर रही है.अभी तक परिजनों का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विपक्षी के दरवाजे से युवक का बरामद हुआ शव

खवासपुर के युवक पंकज कुमार का शव उसके विपक्षी व गांव के ही ध्रुव महतो के दरवाजे से मिलने पर कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. मृतक के परिजनों व ध्रुव प्रसाद के बीच विगत कई वर्षों से जमीन के विवाद को लेकर न्यायालय में मुकदमा चलता है. मृतक के परिजनों के अनुसार पड़ोसी ध्रुप महतो से चल रहे जमीन को लेकर कई बार बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि गांव के ही एक युवक व युवती को संदिग्ध स्थिति में मृतक पंकज ने देखा और विरोध किया. हो सकता है की इसी बात पर पंकज की पीटकर व गला दबा कर हत्या करने के बाद शव को उसके विरोधी के घर के बाहर लटका दिया गया हो. बहरहाल मामला जो भी हो मृतक के परिजनों के आवेदन व पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इसका खुलासा होने की उम्मीद है.

छह भाइयों में सबसे छोटा व सबका लाडला था पंकज

मृतक पंकज कुमार महतो छह भाइयों में सबसे छोटा व सबका लाडला था. घटना के बाद से मृतक की मां प्रभावती देवी, बड़ा भाई राजेश महतो, भोला, चंदन, रोहित, नीरज का रो-रो कर बुरा हाल है. जैसे ही शुक्रवार की दोपहर मृतक का शव खवासपुर पहुंचा की परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया. परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे लोग भी अपने आंसू नहीं रोक पाए. मृतक काफी मिलनसार व शांत स्वभाव का धनी था.