परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के गोपालपुर स्थित पलटू टू उच्च विद्यालय में शनिवार को प्राचार्य प्रमेंद्रनाथ त्रिवेदी की अध्यक्षता में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत कराने पर चर्चा हुई। प्राचार्य ने शिक्षक एवं अभिभावकों से बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए आपसी सामंजस्य स्थापित करने की सलाह दी।
साथ ही शिक्षकों को बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने, अनुशासन बनाने, बच्चों की समस्याओं का निदान करने आदि पर चर्चा की गई। मौके पर अभिभावकों से भी सुझाव मांगा गया। अभिभावकों ने भी अपनी सुझाव से अवगत कराया तथा बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर अभिभावक राजन तिवारी, मेहताब आलम, रामेश्वर शर्मा, संजय सिंह, रामेश्वर साह समेत काफी संख्या में अभिभावक, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।