लकड़ी नबीगंज: पदाधिकारियों की लापरवाही से हुई महादलितों की हुई मौत

0
Dead Body

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के बाला गांव में विगत 25 जनवरी तक जहरीली शराब के सेवन करने से 11 लोगों की हुई मौत के बाद लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बाला गांव पहुंच मृतक के स्वजनों से मुलाकात की तथा उन्हें हर संभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। मौके लोजपा के अनूप कुमार तिवारी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान का स्वागत किया। चिराग पासवान ने मृतक जितेंद्र मांझी, सुरेंद्र बीन, नरेश बीन, जनकदेव बीन, राजेश बीन, राजू मांझी, सहित अन्य मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाते हुए महादलित परिवारों के बच्चों के पठन-पाठन एवं आर्थिक मुआवजा पार्टी के स्तर से एवं बिहार सरकार से लड़ाई लड़ कर दिलाने का भरोसा दिलाया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कहा कि सरकार द्वारा शराब विक्रेताओं और शराबबंदी पर नकेल कसने हेतु लगाए गए पदाधिकारियों द्वारा नाकाबंदी नहीं कसने का ही नतीजा है कि जहरीली शराब के सेवन से महादलितों की मौत हुई है। इसकी जिम्मेवार प्रदेश सरकार और प्रशासन है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए अगर न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा तो वे पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान मृतक के स्वजनों ने कबीर अंत्येष्टि की राशि नहीं मिलने का आरोप प्रशासन व सरकार पर लगाया। इस दौरान मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर जिला अनुश्रवण समिति के सदस्य त्रिभुवन राम, पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह, लोजपा नेता अनिल पासवान, कृष्णा मांझी, शंकर मांझी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।