परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के मदारपुर में लगने वाले तीन दिवसीय महावीरी मेला की तैयारी पूरी कर ली गई है। सुरक्षा को ले मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। मेला को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए अंचलाधिकारी अजय कुमार ठाकुर, बीडीओ सुशील कुमार, ओपी प्रभारी अजीत कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रामबिहारी राय समेत काफी संख्या में पुलिस बल के जवान कैंप कर रहे हैं। वहीं एसडीपीओ राकेश रंजन द्वारा काफी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई है।
वहीं परचून, मिठाई, खिलौने आदि की दुकानें सज चुकी हैं। साथ ही मनोरंजन के लिए भी झूले आदि सजाए गए हैं। इसके अलावा देवी-देवताओं की झांकियां भी सजाई जा रही हैंं। ज्ञात हो कि यहां 28 अक्टूबर की रात्रि जुलूस तथा 29 अक्टूबर को महावीरी अखाड़ा निकाला जाएगा। यह मेला तीन दिनों तक रहेगा। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। पूजा समिति एवं राम जानकी कमेटी के ब्रिजकिशोर सिंह ने बताया कि महावीरी मेला की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसमें खवासपुर, नंदपुर, लखनौरा, भोपतपुर, नरहरपुर, किशनपुरा और मदारपुर का अखाड़ा शामिल होगा। मेला काे ले लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।