परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड प्रमुख चंदा देवी के विरुद्ध पंचायत समिति अशोक पंडित समेत नौ सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लगाते हुए बीडीओ सुशील कुमार को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंप बैठक बुलाने की मांग की है। इस दौरान पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख पर कई आरोप लगाया है है। इनमें मुख्य रूप से सभी क्षेत्रों में समान रूप से काम नहीं करने, कुछ खास क्षेत्र को चिह्नित कर उन्हें प्राथमिकता देने, कार्यालय में कार्यों का निष्पादन करने के लिए उपस्थित नहीं रहने, स्थाई समिति का गठन नहीं करने सहित कई आरोप शामिल हैं।
प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव आने पर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं। हालांकि प्रखंड प्रमुख ने सदस्यों से मिले अविश्वास प्रस्ताव के संदर्भ में विशेष बैठक आयोजित करने के लिए तिथि का निर्धारण नहीं की गई है। बहरहाल प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लगने के बाद प्रखंड की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ना स्वाभाविक है। बीडीओ सह प्रखंड सचिव सुशील कुमार ने पत्र निर्गत कर प्रखंड प्रमुख के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव की प्रति भेजवा दी है। इसमें प्रखंड प्रमुख द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के बाद विश्वास मत हासिल करने के लिए 12 जनवरी को बैठक सह विश्वास मत हासिल की तिथि निर्धारण कर दी गई है।