परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के गोपालपुर स्थित प्लस टू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिलाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में निर्धारित मानक एवं मापदंड के तहत कक्षा नौ एवं 11 में करीब चार सौ विद्यार्थियों का पंजीकरण किया गया। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रमेंद्र नाथ त्रिवेदी ने बताया कि गुरुवार की शाम तक 400 से अधिक पठन-पाठन करने वाले नियमित छात्र छात्राओं का रजिस्ट्रेशन सह पंजीयन निर्धारित शुल्क के तहत वरीय शिक्षक इम्तियाज अहमद द्वारा किया गया।
उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन की तिथि विभाग द्वारा आठ दिसंबर तक निर्धारित कर दी गई है। शीघ्र ही कंप्यूटर की पढ़ाई भी आरंभ कर दी जाएगी। मौके पर प्रबंधन समिति के बीडीओ सुशील कुमार, बीईओ रीता कुमारी और भूमिदाता जसवंत सिंह, प्राे. विमल कांत सिंह, सहायक शिक्षक नागेंद्र प्रसाद यादव, वीरेश कुमार पांडेय, शुभ नारायण पांडेय, वीरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, नीतू कुमारी किरण कुमारी व कई अभिभावक उपस्थित थे।