परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय कार्यालय सभागार में शनिवार को बीडीओ सह प्रखंड समन्वय समिति के सचिव सुशील कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में केंद्र एवं प्रदेश स्तर पर संचालित विकासोन्मुखी कार्य योजनाओं की समीक्षा की गई तथा इसे धरातल पर लाने के लिए विचार विमर्श किया गया। बैठक में अंचलाधिकारी अजय कुमार ठाकुर ने भी कई सुझाव दिए। बीडीओ ने प्रखंड व अंचल में चल रही प्रखंड व पंचायत स्तरीय योजनाओं और कार्यों में गति के साथ-साथ शत-प्रतिशत गुणवत्ता व मानक के तहत कार्य करने के लिए सभी विभागों के कनीय अधिकारी को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने और पूरी पारदर्शिता के तहत पूर्ण कराने का दिशा निर्देश दिया।
इसमें मुख्य रूप से राजस्व, स्वास्थ्य, पशुपालन, मत्स्य, खादबीज, शिक्षा, कृषि, मनरेगा, लोक स्वास्थ्य, ऊर्जा, नल जल, स्वच्छता, जीविका, आपूर्ति, लोक शिकायत, बाल विकास, सांख्यिकी आदि से जुड़े कार्यों का निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से मानक के तहत पूर्ण करने का निर्देश व सुझाव दिया। मौके पर ओपी प्रभारी अजीत कुमार सिंह, शिक्षा पदाधिकारी रीता कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजेश रंजन, स्वास्थ्य प्रबंधक राम लक्ष्मण दास, पशु चिकित्सा पदाधिकारी कुलदीप कुमार, विद्युत कनीय अभियंता नीरज कुमार, कृषि पदाधिकारी सूरज मोहन झा, बीसीओ धनंजय कुमार समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।