परवेज अख्तर/सिवान: छपरा निवासी दीपक कुमार एवं अनुपमा के पुत्र प्रतीक प्रत्यय ने यूजीसी नेट/जेआरएफ परीक्षा क्वालीफाई कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। इससे स्वजनों में खुशी का माहौल है। ज्ञात हो कि प्रतीक प्रत्यय बसंतपुर निवासी हाई स्कूल रिटायर्ड प्राचार्य दिनेश चंद्र वर्मा तथा रिटायर्ड प्रधानाध्यापिका ज्योत्सना वर्मा के नाती है। प्रतीक के पिता का निधन अप्रैल 2021 में कोविड के कारण नोएडा में हो गया था। प्रतीक की प्रारंभिक एवं स्नातक की शिक्षा नोएडा से ही हुई है। उसके पिता नोएडा के प्राइवेट कंपनी में मैकेनिकल इंजीनियर थे।
पिता की मृत्यु के बाद प्रतीक प्रत्यय के मामा-मामी ने प्रतीक का उत्साह बढ़ाते हुए पढ़ाई जानी रखने की सलाह दी। 2021 में उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल में पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश लिया। प्रतीक विश्वविद्यालय में टापर्स की श्रेणी में है। आखिरी सेमेस्टर में अध्ययनरत होते हुए प्रतीक ने प्रथम प्रयास में यूजीसी नेट परीक्षा क्वालीफाई की है। पहले प्रयास में नेट क्वालीफाई करने पर परिवार एवं परिजनों को बेहद खुशी है। प्रतीक का सपना है कि वो अपने पिता के सपनों को पूरा करे। वह अपनी सफलता का श्रेय मां, नाना-नानी एवं मामा-मामी को दिया है।