लकड़ी नबीगंज: एसपी ने आमजनों से जन संवाद कर दिए कई निर्देश

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के मदारपुर स्थित खेल मैदान में मुखिया फिरोज आलम की देखरेख में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा, महाराजगंज एसडीओ रोचना माद्री, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, पुलिस इंस्पेक्टर रामबिहारी राय का जनप्रतिनिधियों ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को मद्य निषेध पर नियंत्रण करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि शराब पीने वाले , शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 12 28 at 8.00.00 PM 1

उन्होंने कहा कि शराब की तस्करी से क्षेत्र में अधिक आपराधिक घटनाएं घटित हो रही हैं। इस पर रोक लगाने में आप सभी की सहयोग की जरूरत है। उन्होंने लोगों से क्षेत्र में शराब तस्करी एवं अपराध नियंत्रण पर रोक लगाने को कहा तथा इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को देने कहा हा। कार्यक्रम को बीडीओ सुशील कुमार, सीओ अजय कुमार ठाकुर, ओपी प्रभारी अजीत कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रामबिहारी राय, बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, एमओ राहुल राज, जदयू नेता सैयद नजमुल होदा, मुखिया संघ अध्यक्ष रामकुमार सिंह, उपाध्यक्ष नंदकिशोर यादव समेत काफी संख्या ग्रामीण उपस्थित थे।