लकड़ी नबीगंज: मांगों को ले रसोइया संघ ने किया प्रदर्शन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय में रविवार को रसोइया संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुधांशु कुमार की अध्यक्षता में लकड़ी नबीगंज, गोरेयाकोठी एवं बसंतपुर रसोइया संघ की बैठक हुई। बैठक के बाद अपनी मांगों को पर चर्चा की गई। तत्पश्चात रसोइया संघ ने अपनी मांगों को ले विरोध प्रदर्शन किया। संघ के सदस्यों का कहना था कि अगर सरकार हमारी मांगे मार्च माह के अंत तक पूरी नहीं करती है तो जिला स्तर पर कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। इसके अलावा भी उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उनकी मांगों में वेतनमान 15 हजार करने, पेंशन लागू करने एवं ड्रेस वेश आदि शामिल थीं। रसोइयों का कहना था कि केंद्र और राज्य की सरकार उनके साथ सौतेला रवैया बरत रही है, जिससे वे लोग भुखमरी की शिकार हो रहे हैं। सरकार द्वारा महज 16 सौ रुपये में विद्यालयों में सेवा ली जा रही है। इस मौके पर अगला रविवार को भी प्रखंड मुख्यालय में धरना देने तथा संबंधित पदाधिकारी को ज्ञापन देने सौंपने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर संघ के प्रवक्ता संजीव कुमार साह, अंजली कुमारी, ललिता देवी, रंभा कुमारी, सिराज खातून, हीरालाल राय आदि उपस्थित थे।