परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में शनिवार हुई मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
विज्ञापन
		
जानकारी के अनुसार जगतपुर बलथरी गांव में हुई मारपीट की घटना में वीरेंद्र महतो घायल हो गए जबकि सूर्यपुरा में हुई मारपीट की घटना में गिरधारी राम के पुत्र चंदन कुमार घायल हो गए।
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














