लकड़ी नबीगंज: पांच मोबाइल व एक बाइक के साथ दो बदमाश गिरफ्तार, भेजे गए जेल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के रेवतीथ गांव में छापेमारी कर दो बदमाशों को पांच मोबाइल व एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सारण के मशरख थाना क्षेत्र के आरना निवासी गुलशन कुमार सिंह उर्फ गुड्डू कुमार सिंह और चंदन कुमार सिंह के रूप में हुई है। ओपी प्रभारी अजीत कुमार सिंह बताया कि उक्त बदमाशों ने 12 सितंबर की रात किशुनपुरा मनसा बाबा स्थल के समीप हथियार का भय दिखाकर एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये नकद एवं मोबाइल छीनने की बात स्वीकारी है। इस घटना में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। बताया जाता है कि लकड़ी निवासी असगर अली के पुत्र समीर अंसारी 12 सितंबर की देर शाम मदारपुर बाजार से घर जा रहे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तभी किशुनपुरा मनसा बाबा स्थल के समीप एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर जेब से 10 हजार रुपये तथा मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे। इस मामले में पीड़ित ने बुधवार को ओपी में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। आवेदन मिलने के बाद पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी थी। इस दौरान पुलिस को गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के रेवतीथ में बदमाशों के होने की गुप्त सूचना पर मिली। ओपी प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने बुधवार की रात दलबल के साथ रेवतीथ गांव में छापेमारी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने पांच मोबाइल तथा एक बाइक बरामद की है। ओपी प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है। वहीं अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।