परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के खवासपुर वार्ड संख्या 10 में भूमिदाता द्वारा पानी टंकी में ताला लगाने से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को खवासपुर मुख्य पथ को जाम कर प्रदर्शन शुरू दिया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे वार्ड सदस्य छोटेलाल चौधरी और अन्य ग्रामीणों का कहना था कि खवासपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 में नवनिर्मित पानी टंकी सात निश्चय योजना अंतर्गत सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना विगत 10 माह से ठप है। यहां पानी टंकी तो बन गया किंतु पानी टंकी का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिला। भूमिदाता द्वारा मनमानी करने एवं तालाबंद करने की शिकायत पूर्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं ओपी प्रभारी से की गई, लेकिन एक माह बीतने के बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ग्रामीण और वार्ड सदस्य का कहना था कि स्थानीय प्रतिनिधियों और भूमिदाता की मनमानी से नलजल योजना के लाभ से लोग वंचित हैं। लोगों ने प्रशासन और प्रतिनिधियों के विरुद्ध जमकर भड़ांस निकालते हुए नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इसकी सूचना मिलते ही कनीय अभियंता दीपक कुमार ने वार्ड सदस्य और ग्रामीणों को उनकी समस्या का समाधान एक सप्ताह में कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। प्रदर्शन करने वालों में सीमा देवी, धनंजय चौधरी, चंदेश्वर शर्मा, शंकर शर्मा, भोला मियां आदि शामिल थे।