आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी का असफल प्रयास
परवेज़ अख्तर/सीवान:
जिले में चोरों का आतंक जारी है .प्रतिदिन जिले में कहीं ना कहीं चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर चलते बनते हैं. गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद के पीछे दो नंबर गली में चोरों के आतंक से लोग काफी परेशान हैं.चोरों ने कुमार सौरभ नामक एक व्यक्ति के बंद पड़े मकान में ताला काट हजारों रुपए का सामान ले उड़े. घटना के संबंध में मकान मालिक ने बताया कि हम लोग मकान बंद कर गोरखपुर हैं.सुबह में पड़ोसी द्वारा सूचना मिला कि आपकी मकान का ताला टूटा हुआ है.इसके बाद हम लोगों ने देखने को कहा तो लोगों ने सूचना दिया कि अंदर के सभी दरवाजे टूटे हुए हैं और अलमीरा सहित अन्य सारी सामान बिखरे पड़े हैं. उन्होंने बताया कि मकान से कितनी चोरी हुई है इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता है. सीवान पहुंच मकान की स्थिति देखने के बाद ही चोरों द्वारा कितनी की चोरी हुई है इसका अनुमान लगेगा.
वहीं दूसरी तरफ कुमार सौरभ के मकान के पीछे मनोज सोनी के मकान में एक आंगनबाड़ी केंद्र चलता है.जिसमें चोरों द्वारा ताला काटकर चोरी करने का प्रयास किया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कहीं ऐसा तो नहीं कि चोरों ने ताला काटा हो तब तक कोई आ गया हो.जिससे चोर फरार हो गए. इन दोनो मकानों में पहले भी चोरी हो चुकी हैं. वहीं दूसरी ओर शहर के रजिस्ट्री कचहरी रोड के ओसामा कंपलेक्स में स्थित एक किराना दुकान का शटर तोड़ चोरों ने नगद सहित 35 हजार का सामान की चोरी की है.
दुकान मालिक राहुल कुमार ने बताया कि हम लोग प्रतिदिन की तरह बुधवार की संध्या दुकान बंद कर घर चले गए सुबह सूचना मिला कि आपकी दुकान में चोरी हुई है.आने के बाद देखा गया कि मार्केट की तरफ से शटर को तोड़कर चोरी की गई हैं. अंदर के सारे सामान बिखरे पड़े हैं.उन्होंने बताया कि चोरों द्वारा सात हजार नगद सहित 35 हजार का सामान की चोरी की गई है. खास बात यह है कि इन दो मकानों व एक दुकान में चोरी होने के बावजूद भी मकान मालिक या दुकानदार के द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया है. उनका कहना है कि प्रतिदिन शहर में ऐसी घटनाएं होती है. लेकिन पुलिस चोरों तक पहुंचने में विफल रहती है फिर आवेदन देने से क्या फायदा ?