गभीरार गांव के सरयू नदी के बांध पर है बाबा का स्थान
एक के बाद एक चोरी की घटना के बाद लोगों में भय व्याप्त
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के स्थानीय थाना क्षेत्र के गभीरार गांव के सरयू नदी के घोघरा तट पर स्थित प्रसिद्ध श्री रत्न बाबा ब्रम्ह की धर्मशाला की एक भवन की ताला तोड़ कर नगदी सहित लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. श्री रत्न बाबा ब्रम्ह कमिटी के अध्यक्ष भुनेश्वर राय सहित ग्रामीणों ने एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है. बताया जाता है कि अतिथि धर्मशाला के एक कमरे का मंगलवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर साउंड मशीन, दो एक क्विंटल पीतल की घंटा व तीस हजार नगद रुपया सहित लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. घटना की जानकारी बुधवार की सुबह में जब कमिटी के सदस्य व श्रद्धालुओं को हुयी तो मौके पर भारी संख्या में भीड़ जुट गयी. लोगों की माने तो धर्मशाला के एक कमरे का ताला टूटा था. इसके बाद कमेटी के अध्यक्ष सहित पंचायत मुखिया देवेंद प्रसाद, जिला पार्षद राजबली मांझी सहित अन्य ग्रामीणों ने लिखित आवेदन पुलिस को दिया. थाना प्रभारी मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि मामला संज्ञान में है. पुलिस जांच कर रही है.