परवेज अख्तर/सिवान:
शहर में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हत्या, लूट व चोरी की घटनाएं इनिदनों आम बात हो गयी हैं। शनिवार की रात दाहा नदी से सटे चार दुकानों का शटर व ताला तोड़ निडर चोरों ने लाखों रुपए की संपत्ति उड़ा ली है। चोर नगदी सहित कीमती सामान आराम से लेकर फरार हो गए। चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे दुकानदारों के तब होश उड़ गये जब दुकानों में सामान इधर-उधर बिखरे पड़े मिले। बताया जाता है कि दाहा नदी के पास नौशाद आलम की जूते- चप्पल की दुकान है।
देर रात इसका ताला तोड़ चोरों ने चार हजार रुपये नगद व पैंतीस हजार का सामान चुरा लिया है। वहीं कुछ ही दूरी पर स्थित दीपक कुमार की कपड़े की दुकान है, जिसमें से लगभग 25 हजार रुपये का सामान चोरी कर ली गई है। चोरी की घटनाओं में सबसे अधिक क्षति मनीषा फैंसी स्टोर के मालिक हरेंद्र मांझी को हुई है। चोरों ने दुकान से 40 हजार नगद सहित 75 हजार रुपये कीमत का सामान उड़ा लिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दाहा नदी के पास के ही एक और दुकान में चोरी की घटना हुई है। लेकिन, मौके पर दुकानदार के उपस्थित नहीं होने के कारण चोरी गए सामान की सही जानकारी नहीं मिल सकी।
चोरी की घटना में नाबालिग के होने की संभावना
चोरी की इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है। हालांकि शाम तक दुकानदारों द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया है। इधर चोरी की घटना के बाद सुबह में जब दुकानदार पहुंचे तो उन्हें एक आधार कार्ड मिला। दुकानदारों का कहना था कि चोरी की घटना में शामिल चोर नाबालिग लग रहे हैं। क्योंकि आधारकार्ड में उम्र कम है।