पटना: छठ पर्व पूर्वांचल वासियों की सांस्कृतिक विरासत है. लोक आस्था के इस महापर्व को बिहार में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. खासतौर पर लालू यादव और राबड़ी देवी के घर पर छठ का पर्व पूरी श्रद्धा और पारंपरिक तरीरके से मनाया जाता रहा है. हालांकि पिछले तीन सालों से राबड़ी देवी अपने घर पर छठ का पर्व नहीं मना रही थी. लेकिन अब जब लालू यादव जेल से बाहर है तो उम्मीद है कि इस बार फिर लालू यादव और राबड़ी देवी के घर छठ की वही मस्ती और धूम देखने को मिल सकती है. चलिए हम आपको कुछ तस्वीरें दिखाते हैं जब लालू के घर आस्था के महापर्व छठ की अलग ही छठा देखने को मिलती थी.
लालू यादव और राबड़ी देवी हमेशा से अपने निवास पर छठ का पर्व मनाते आए हैं. कुछ साल पहले की इन तस्वीरों में आप देख सकते है कि कैसे खुद राबड़ी देवी चूल्हे पर कड़ाही चढ़ाए ठेकुए का प्रसाद बना रही हैं. उनके साथ उनका पूरा परिवार भी नजर आ रहा है.
लालू और राबड़ी यादव के बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप सहित मीसा भारती और अन्य बेटियां सभी छठ के इस महापर्व पर एक दूसरे के साथ नजर आते हैं और त्योहार पर जमकर मस्ती करते हैं.
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे लालू यादव के घर छठ पर्व की पूजा धूमधाम से संपन्न की जाती है. सभी नाते-रिश्तेदार घर पर इकट्ठा होते हैं और छठ के तीन दिन के पर्व को काफी हर्षोउल्लास के साथ मनाते हैं.