बिहार की राजनीति में फिर सक्रिय लालू यादव, बुलाई पार्टी की बैठक, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

0

पटना: बिहार की सियासत लालू प्रसाद यादव के बिना हमेशा अधूरी रही है. लालू के नहीं रहने और उनके एक्टिव नहीं रहने से बिहार की सियासी फिजां कई बार नीरस लगती है. बिहार के सियासी जानकारों का ऐसा मानना है. सियासी जानकार बताते हैं कि अब बिहार की धरती पर लालू ने कदम रख दिया है. हो ना हो वो जरूर पार्टी की बैठक लेंगे और नई बातें निकलकर सामने आएंगी. लालू यादव 31 मई को विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर शामिल होंगे. शाम छह बजे आयोजित इस बैठक की लालू यादव अध्यक्षता करेंगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बैठक की खास बात ये है कि इसमें तेजस्वी और तेज प्रताप एक साथ शामिल होंगे. इस बैठक में पार्टी के सभी विधायकों को उपस्थित होने का आदेश जारी कर दिया गया है. आपको बता दें कि बिहार में इन दिनों सियासी सरगर्मी तेज है. सत्ता पक्ष की बात करें या विपक्ष की, दोनों ही खेमों में हलचल तेज है. इन सबके बीच राजद विधायकों की बैठक मायने रखती है. 31 तारीख को विधायक जमा होंगे और लालू से विशेष मंत्र ग्रहण करेंगे. बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, ललित यादव, भाई वीरेंद्र डॉ मुकेश रौशन, विजय सम्राट, समेत तमाम विधायकों को विशेष तौर पर उपस्थित होने को कहा गया है.

पार्टी की ओर से मिल रही जानकारी के मुताबिक ये बैठक काफी अहम है. राजद की ओर से बताया जा रहा है कि ये बैठक मई के अंतिम दिन बुलाई गई है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे और साथ ही शहाबुद्दीन के समर्थकों की नाराजगी पर भी बातचीत होगी. खासकर 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर जदयू में मचे घमासान की भी चर्चा होगी. वहीं एक जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना पर बैठक बुलाई है, उस हिसाब से लालू की बैठक मायने रखती है. इस बैठक में विशेष चर्चा होगी, जो राज्यसभा चुनाव और जातीय जनगणना से जुड़ी होगी.

बिहार में इन दिनों राज्यसभा चुनाव और जदयू के अंदर आरसीपी सिंह को लेकर माहौल पूरी तरह गरम है. ऐसे में इस बैठक के सियासी मायने बड़े हैं. लालू सभी चीजों पर नजर बनाये हुए हैं. उन्होंने विधायकों को खास तौर पर उपस्थित होने का निर्देश दिया है. बैठक में सत्ता परिवर्तन, राज्य सभा चुनाव, विधान परिषद चुनाव, राष्ट्रपति चुनाव सहित कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. कारण है कि हाल ही में नीतीश कुमार और लालू परिवार के बीच भी इफ्तार पर हुई मुलाकत को लेकर कई प्रकार की अटकलें लगाई जा रही थी. इस मसले पर भी चर्चा होने की संभावना है.