लालू यादव के बड़े लाल खोलेंगे ‘लालू पाठशाला’, नालंदा के सोनू से बातचीत के बाद बोले तेज प्रताप यादव, पढ़ें पूरी खबर

0

पटनाः आरजेडी सप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) लालू पाठशाला (Lalu Paathshaala) खोलेंगे. नालंदा के सोनू (Sonu Nalanda) से बीते मंगलवार को बातचीत के बाद आज बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. हाल ही में नालंदा के रहने वाले सोनू ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मुलाकात की थी और बेहतर शिक्षा देने की मांग की थी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बुधवार को तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा- “सोनू जिसने पूरे बिहार के भ्रष्ट सिस्टम का पोल खोल दिया, न जाने ऐसे कितने सोनू शिक्षा से वंचित है बिहार का कोई गरीब इस भ्रष्ट सिस्टम के कारण शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए #lalu _पाठशाला की शुरुआत करने जा रहा हूं. #lalu_एलआर_पाठशाला.”

एलआर अगरबत्ती के साथ चावल का भी व्यवसाय

बता दें कि आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव इसके पहले पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी के नाम से इस तरह के काम पहले भी कर चुके हैं. उन्होंने सस्ता भोजन देने के लिए लालू रसोई की शुरुआत की है. एलआर ब्रांड अगरबत्ती का भी व्यवसाय है. इसके अलावा उन्‍होंने एलआर राइस एंड मल्टीग्रेन नाम से चावल का व्यवसाय भी शुरू किया है.

सोनू से मंगलवार को की थी बात

तेज प्रताप ने मंगलवार को नालंदा के सोनू से बात की थी. वीडियो कॉल पर पूछा था कि क्या बनोगे?- डॉक्टर या इंजीनियर? इस पर सोनू ने आराम से कहा कि आईएएस. इस पर तेज प्रताप ने कहा कि आईएएस बनना तो मेरे अंडर काम करना. सरकार बनने पर. इस पर सोनू ने कह दिया कि मैं किसी के अंडर में काम नहीं करूंगा. यह सुनते ही तेज प्रताप ने फोन काट दिया. इस बातचीत का वीडियो सामने आया है जो डेढ़ मिनट का है. इसके पहले उन्होंने सोनू से कहा कि तुम बोल्ड लड़के हो. हम तुम्हारे फैन हो गए हैं. तुम मेरे बिहार के स्टार हो.