लंबू के विरुद्ध सीवान न्यायालय से जारी है लाल वारंट
लम्बू अप्राथमिकी अभियुक्त है हत्याकांड में
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गोपालगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कुख्यात अपराधी लम्बू उर्फ अहमद अली को सीवान पुलिस रिमांड पर लेगी। गिरफ्तार लम्बू को सीवान पुलिस वर्षो से तलास कर रही थी। उसके विरुद्ध सीवान न्यायालय से लाल वारंट जारी भी हुआ है। बतादें की सीवान के बसन्तपुर थाना पुलिस के फाइलों में वह फरार चल रहा था। वह राजद कार्यकर्ता मिन्हाज खान हत्या कांड का अप्राथमिकी अभ्युक्त है।जो पुलिस पकड़ से बाहर था। बता दें कि गोपालगंज पुलिस ने नगर थाना के कांड संख्या 210/19 के फरार चल रहा कुख्यात अपराधी लम्बू उर्फ अहमद अली, पिता शमशुदीन ग्राम चोराव को दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लम्बू के ऊपर गोपालगंज और सीवान में लूट, हत्या और छिनैती जैसे संगीन अपराधों के आधा दर्जन मामले दर्ज है.गोपालगंज एसपी राशिद जमा ने प्रेस वार्त्ता कर इसका खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को इसकी गिरफ्तारी के बाद इस तरह के मामले पर लगाम लगने की आशा है. फ़िलवक्त, उसे जेल भेजने की कार्यवाई की जा रही है.