सीवान में लैपटॉप और 40 हजार रुपये की लूट, विरोध करने पर जमकर पीटा, घटना में 8 लोग गंभीर रूप से घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जामो थाना क्षेत्र के भोपतपुर बाजार के समीप गुरुवार की देर रात एक युवक से लैपटॉप और 40 हजार रुपये की लूट कर ली गई। जिसका विरोध करने पर जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दी गई। इस घटना में दोनों पक्ष से कुल 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद सभी को आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायलों में एक पक्ष से भोपतपुर बाजार निवासी महमूद मियां के 60 वर्षीय पुत्र मोहम्मद आलम, मनसुदीन आलम के 35 पुत्र इम्तियाज आलम, मोहब्बत आलम के 25 वर्षीय पुत्र शाहिद राजा, हमीद मियां के 50 वर्षीय पुत्र नसीरुद्दीन मियां, मोहम्मद आलम के 20 वर्षीय पुत्र आसान राजा,जबकि दूसरे पक्ष से शाबु आलम के 18 वर्षीय पुत्र यूबीन आलम, मोहम्मद हाफिज के 45 वर्षीय पुत्र सेराज अहमद, मोहम्मद दीन मियां के 22 वर्षीय पुत्र मंदसौर हुसैन के रूप में हुई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घटना के संबंध में एक पक्ष का आरोप है कि उनके लड़के का बाजार के लोगों ने मारपीट कर लैपटॉप और 40 हजार की लूट कर ली। जब लड़के ने आकर घर पर सभी को लूट की वारदात को अंजाम दिया तो उनके परिजन आरोपितों के यहां पूछताछ करने पहुंचे। इसी दौरान सभी मारपीट शुरू कर दिए। बता दें कि लूट की वारदात के बाद पूछताछ में दोनों तरफ से चली लाठी-डंडों में तकरीबन 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि किराना दुकान में घुसकर एक पक्ष के द्वारा उनका 50 हजार रुपये लूट लिया गया। घटना के बाद सभी को आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वह इधर घटना की जानकारी मिलते ही जामो थाने की पुलिस गांव में पहुंच कर गस्ती कर रही है। जामो थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में लाया गया है। हालांकि अभी तक पीड़ित पक्ष के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन नहीं दी गई है। आवेदन मिलते ही संबंधित आरोपितों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।