परवेज़ अख्तर/सिवान:
शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर महाराजगंज पुलिस ने रढि़या गांव स्थित मुर्गी फार्म के समीप से एक बोलेरो एवं ट्रक पर लदी शराब की बड़ी खेप को जब्त किया। साथ ही शराब के धंधे से जुड़े तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हत्या व लूट जैसी आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में भले विफल हो गई है। पिछले कुछ दिनों से शराब की खेप जिस तरह तत्परता से जब्त कर रही है उससे यह लगने लगा है कि विधानसभा चुनाव को शराब की आड़ में प्रभावित करने वालों पर नकेल कसी जाएगी। मामले में थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि रढि़या गांव स्थित मुर्गी फार्म के पास बोलेरो एवं ट्रक पर भारी मात्रा में शराब की खेप को लाया गया है।
इसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई तो दोनों वाहन पर लदे 375 एमएल के 240 बोतल एवं 180 एमएल के 960 बोतल बरामद की गई। मौके से तीन धंधेबाज दारौंदा थाना क्षेत्र के बालबंगरा निवासी रिकू चौधरी, महाराजगंज के पटेढ़ा निवासी संजय प्रसाद तथा गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के आज्ञा मठिया निवासी जहांगीर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया। इनसे पूछताछ के बाद देर शाम सभी को जेल भेज दिया गया। जब्त शराब की कीमत कितनी आंकी गई इसके बारे में पुलिस बताने से असक्षम दिखी।