साल के चार चंद्रग्रहणों में अंतिम चंद्रग्रहण ​आज, जानें कब से कब तक रहेगा ग्रहण

0

नई दिल्ली: इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण आज यानी सोमवार को लगने वाला है। इसी दिन गुरु नानक देव जी की जयंती भी मनाई जा रही है। यह साल का चौथा और आखिरी चंद्रग्रहण होगा। बता दें कि यह चंद्रग्रहण नग्न आंखों से नहीं देखा जा सकेगा। बताया जा रहा है कि भारत में इसे नहीं देखा जा सकेगा। इस बार चंद्रग्रहण तब लगेगा जब भारत में दिन होगा। इसकी अवधि 4 घंटे 18 मिनट और 11 सेकंड है। यह एक उपछाया चंद्रग्रहण होने वाला है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यह चंद्रग्रहण काफी प्रभावी माना जा रहा है। चंद्रग्रहण दोपहर 1:4 बजे शुरू होगा तथा शाम 5:22 बजे तक रहेगा। बता दें कि चंद्रग्रहण तीन प्रकार के होते हैं। पूर्ण चंद्रग्रहण, आंशिक चंद्रग्रहण और तीसरा उपछाया चंद्रग्रहण। 30 नवंबर यानी आज लगने वाला चंद्रग्रहण उपछाया होगा। ग्रहण की दृश्यता किसी भी स्थान की मौसम की स्थिति पर निर्भर करती है। यह चंद्रग्रहण यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिक, आर्कटिक के ज्यादातर जगहों पर देखा जा सकेगा।