परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के तीनभेड़िया गांव में सोमवार की रात ट्रेलर की टक्कर से थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बमबहादुर पांडेय के पुत्र हरेंद्र पांडेय तथा रामचित गोड़ के पुत्र जितेंद्र साह की हुई मौत के बाद उनके शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। शव जैसे ही गांव पहुंचा दोनों परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के चीत्कार से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। एक साथ दो युवकों की मौत पर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जाता है कि हरेंद्र पांडे अपने सहयोगी जितेंद्र साह के साथ व्यवसायिक कार्य से अपनी स्कार्पियो से पटना गए हुए थे। पटना से वापसी के क्रम में सोमवार देर रात्रि बड़हरिया-सिवान मुख्य मार्ग पर तीनभेड़िया गांव समीप गिट्टी लदे ट्रेलर से उनकी गाड़ी की सीधी टक्कर हो गई। दोनों मृत लोगों के शव का दाह संस्कार दरौली के सरयू तट पर किया गया। हरेंद्र पांडेय को उनके बड़े पुत्र अभिषेक तथा जितेंद्र साह को उसके पुत्र आदित्य (5) ने मुखाग्नि दी।
आधार कार्ड से हुई मृतकों की पहचान
सड़क दुर्घटना के बाद मृत दोनों लोगों के जेब से बरामद आधार कार्ड से उनकी पहचान की गई। इसके बाद उनके परिजनों को इसकी सूचना दी गई। ग्रामीणों का कहना था कि दोनों गाड़ियों में भिड़ंत इतनी जोरदार था कि टक्कर की आवाज आवाज बहुत दूर-दूर तक सुनाई दी। ग्रामीणों का कहना है कि जब हम लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि स्कार्पियो में सवार दोनों लोग खून से लथपथ होकर छटपटा रहे थे। करीब एक घंटे की मेहनत के बाद दोनों को गाड़ी से बाहर निकाला। मौके पर पहुचे सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि चालक को गाड़ी से बाहर जैसे ही निकाला गया, उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि घायल दूसरे व्यक्ति ने पीएचसी ले जाने क्रम में दम तोड़ दिया।