घटना का फॉलोअप : सिवान में रेलवे परीक्षा केंद्र के विरोध में परीक्षार्थियों का उग्र प्रदर्शन, लाठीचार्ज

0
lathicharnge

परवेज़ अख्तर/सिवान:- रेलवे द्वारा आयोजित एएलपी तथा टेक्नीशियन पद की परीक्षा के केंद्रों को दूसरे राज्यों में दिए जाने का विरोध कर रहे परीक्षार्थियों ने सिवान जंक्शन परिसर में बुधवार को जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों के उग्र प्रदर्शन को देख पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग किया तो आक्रोशित ने भी पुलिस पर पथराव कर दिया। इससे जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति बन गई। इसके बाद जिला पुलिस ने छात्रों पर लाठी चार्ज कर उन्हें दौड़ा कर पिटना शुरू कर दिया। वहीं कुछ उपद्रवियों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। पथराव में एक टेंपो क्षतिग्रस्त हो गया जबकि जंक्शन परिसर से तीन सौ मीटर की दूरी पर रामराज्य मोड़ समीप एक कोल्ड ड्रिंक की दुकान के बाहर रखे कई कैरेट कोल्ड ड्रिंक भी बर्बाद हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी के साथ जिला पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था। खबर प्रेषण तक जंक्शन पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती जारी रही। वहीं जंक्शन पर एसडीओ अमन समीर और एएसपी कांतेश मिश्रा ने पहुंच कर जायजा लिया। बुधवार की सुबह शहर के महादेवा से छात्रों ने मार्च निकाल रेलवे बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की। नारेबाजी करते हुए छात्र जेपी चौक के रास्ते थाना रोड होते हुए जंक्शन की ओर रेल चक्का जाम करने के लिए बढ़ने लगे। इसकी जानकारी जैसे ही आरपीएफ और जीआरपी को हुई उन्होंने अतिरिक्त बल के लिए जिला पुलिस से सहयोग मांगते हुए मुख्य द्वारा फोर्स की तैनाती कर दी।police lathi charge आक्रोशित छात्रों को जंक्शन के मुख्य द्वारा पर ही जीआरपी और आरपीएफ के पदाधिकारियों ने रोक दिया, लेकिन छात्र जंक्शन के अंदर प्रवेश की मांग कर प्रदर्शन कर रहे थे। जब उन्हें अनुमति नहीं मिली तो परीक्षार्थी मुख्य द्वारा पर ही बैठ कर नारेबाजी करने लगे। यह देख जंक्शन के दूसरे द्वार से यात्रियों को प्रवेश कराया गया। थोड़ी देर बाद प्रदर्शन कर सभी परीक्षार्थी उग्र हो गए और जंक्शन में जबरन प्रवेश करने की कोशिश करने लगे। स्थिति अनियंत्रित होता देख जंक्शन के अधिकारियों ने जिले के वरीय अधिकारियों को सूचना दी। थोड़ी देर बाद नगर थाना इंस्पेक्टर दलबल के साथ वहां पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे परीक्षार्थियों को समझाबुझा कर शांत कराने का प्रयास किया। इसी बीच पुलिस संग परीक्षार्थियों ने धक्का-मुक्की कर अंदर प्रवेश करने की कोशिश जिस पर पुलिस ने बल का प्रयोग किया। यह देख आक्रोशितों ने ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। लाठी चार्ज के बाद सभी परीक्षार्थी वहां से भाग निकले।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali