परवेज अख्तर/सिवान : सोमवार की दोपहर गोपालगंज से सिवान के सर्किट हाउस पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने पुराने अंदाज में एक बार फिर से राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहाकि 15 साल मुख्यमंत्री रहते हुए भी नीतीश कुमार में इतनी ताकत नहीं कि वे अकेले चुनाव लड़ सकें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ना हीं कोई नीति है, ना हीं कोई सिद्धांत है। उनको सिर्फ और सिर्फ कुर्सी से लगाव है। उन्होंने प्रदेश की जनता को धोखा देने का काम किया है। इस सरकार में अपराधियों को पूरी तरह से संरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बिहार में चल रही एनडीए सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में हर तरफ भ्रष्टाचार चरम पर है। एनडीए के दोनों घटक दल इसका नेतृत्व कर रहे हैं। कहा कि नीतीश कुमार की सरकार पूरी तरह से गैर जिम्मेदरा है। कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। एक इंजन अपराध और दूसरी इंजन भ्रष्टाचार में लगी हुई है। प्रदेश में कानून व व्यवस्था पूरी तरीके से चौपट हो चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश में हो रहे अपराध को नहीं संभाल नहीं पा रहे।
कानून व व्यवस्था पूरी तरीके से हो गई है चौपट : तेजस्वी
विज्ञापन