परवेज अख्तर/सिवान : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और इसके लिए सरकार ने कड़े कानून बनाये हैं, इसके बाद भी गाहे-बगाहे शराब के नशे में लोग गिरफ्तार होते रहते हैं। इसी क्रम में नगर थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी सह राजद नेता राजेश कुमार यादव को उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर 40 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत जब राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम से पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है। चाहे कोई भी हो, कानून को हाथ में नहीं लेना चाहिए। अगर कोई कानून को हाथ में लेता है या कानून का उल्लंघन करता है तो उसे सजा मिलनी ही चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले में मेरे पार्टी के बहुत सारे स्पोर्टस व वोटर्स हैं। लेकिन कोई भी हो कानून के विरूद्ध काम करेगा, तो उसे सजा तो मिलनी ही चाहिए। इसमें पार्टी के लोग क्या कर सकते है।
कानून हाथ में लेने वाले को मिलनी चाहिए सजा : जिलाध्यक्ष
विज्ञापन