कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से आयोजित कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (सीएचएसएल ) परीक्षा-2017 में बुधवार को पटना में हंगामा हुआ। ये परीक्षा रविवार से ही विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई है. इस कड़ी में बुधवार को पटना के राजेंद्र नगर स्थित एक परीक्षा केंद्र आरएस डिजिटल सेंटर पर परीक्षार्थियों ने धांधली का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया है कि प्रश्नपत्र पहले ही वायरल हो चुका है और उसका उत्तर भी आ गया है।

ये उत्तर परीक्षा देने आये कई परीक्षार्थियों के पास से मिला। इस शिकायत के बाद कंकड़बाग के आरएस डिजिटल सेंटर में एसएससी की दोनों पाली की परीक्षा को रद्द कर दी गयी। प्रश्नपत्र और उत्तर लीक के बाद हंगामे को देखते हुए इस परीक्षा को दिल्ली स्थित एसएससी कार्यालय ने रद्द कर दिया। मालूम हो कि हाल के दिनों में एसएससी की परीक्षा और परीक्षा प्रणाली पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं।
















