दाहिने पैर की जगह बांये पैर का किया ऑपरेशन

0
surgery

उपभोक्ता फोरम में पीड़िता ने किया परिवाद दायर

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन पुरब पट्टी गांव की वृद्धा जानकी कुंवर ने कोर्ट में परिवाद दायर कर शहर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रामाजी चौधरी पर उपभोक्ता फोरम में परिवाद दायर किया है। पीड़िता जानकी कुंवर द्वारा दायर परिवाद संख्या 176/18 में बताया गया है कि हैंडपंप पर वह पानी भरने के लिए गईं थी, उसी समय अनियंत्रित होकर गिर गईं। जिससे उसके दायां पैर का कूल्हा टूट गया। आनन-फानन में परिजनों की सहायता से इलाज के लिए शहर के आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रामाजी चौधरी के यहां भर्ती कराया गया। जांच के बाद डाक्टर द्वारा दाहिने पैर की जगह बायें पैर का ऑपरेशन किया गया। साथ ही इलाज के एवज में तीस हजार रुपए लिए गए तथा किसी प्रकार की कोई रसीद नहीं दी गई। पीड़िता के परिजनों द्वारा जब रसीद की मांग की गई तो चिकित्सक द्वारा मारने पीटने की धमकी दी गई। वहीं जानकी कुंवर के पुत्र ने बताया कि उनकी मां का दाहिना पैर का कूल्हा टूट गया था। इसके बाद वह इलाज के लिए डॉ. रामाजी चौधरी के यहां अपनी मां को लेकर गए। जहां उनके द्वारा दाहिना के बजाए बाएं पैर का आॅपरेशन कर दिया गया। अभी मां का इलाज एकमा में करवा रहा हूं। वहीं मामले की जानकारी के लिए चिकित्सक डॉ. रामाजी चौधरी के मोबाइल नंबर 9939644685 पर जब मंगलवार की शाम 6.36 में कॉल किया गया तो उनका मोबाइल स्वीच ऑफ मिला।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali