विधिक सेवा प्राधिकार ने चलाया जागरूकता अभियान

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के मटुक छपरा गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रागंण में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नालसा एवं बालसा के कार्यकलापों के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत में केंद्र तथा बिहार सरकार से मिलने वाले सुविधाओं के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बीईओ सूर्यप्रकाश, सीओ रामानंद सागर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सीओ ने बाल विवाह रोक थाम कानून, पीड़ित प्रतिकर योजना, विद्यार्थियों के अधिकार, महिलाओं के अधिकार, अनुसूचित जाति-जनजातियों के लिए चलाई जा रही योजनाएं, नि:शुल्क विधिक सहायता योजना की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर अधिवक्ता श्रवण कुमार, अधिवक्ता जितेंद्र कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य रामएकबाल गुप्ता, थानाध्यक्ष गोपाल पांडेय सहित सैकड़ों लोग भी उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali