परवेज अख्तर/सिवान :- महाराजगंज के विधायक हेम नारायण साह ने जिले में बर्बाद हुए खरीफ फसल की क्षतिपूर्ति के लिए कृषि मंत्री प्रेम कुमार से मुआवजे की मांग की है. विधायक ने कहा कि अति वृष्टि एवं बाढ़ से जिले के किसानों की खरीफ की फसल में धान एवं मक्का की फसल काफी मात्रा में बर्बाद हो गई है. अति वृष्टि के कारण धान की फसल जो निचले इलाके में लगाई गई थी पहले ही डूब कर बर्बाद हो चुकी है. जो धान की फसल बची थी उसे बाढ़ का पानी ले डूबा है.
साथ ही मक्का की तैयार फसल जिसमें बाल निकल आये थे वह भी बर्बाद हो चुकी है. ऐसे में किसानों के सामने भुखमरी के सिवाय कोई चारा नहीं है. किसानों के पास जो पूंजी थी उसे उन्होंने खेतों में लगा दिया है. अब उनके पास शेष कुछ नहीं है. क्षेत्र के किसानों को उनके फसल क्षतिपूर्ति मिलनी चाहिए. ताकि किसान अपने आगे आये संकट को टाल सकें. इस संबंध में विधायक श्री साह ने डीएम को भी पत्र लिखकर उनसे इसका आकलन कराने की बात कही है.