परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर में बड़े-बड़े प्रतिष्ठान, दुकानों को अब टैक्स देना पड़ेगा। इसको लेकर नगर पंचायत ने पत्र जारी कर दिया है। इस संबंध में नगर पंचायत के ईओ हरिश्चंद्र ने बताया कि पूरे शहर में सर्वे कराया गया था। इसमें प्रतिष्ठान, दुकानों की सूची बनाकर उनको पत्र दिया गया है।
विज्ञापन
पत्र के माध्यम से उन्हें नगर पंचायत में आकर टैक्स निर्धारण करना होगा। ईओ ने कहा कि साथ ही बहुत से घरों का होल्डिंग टैक्स नहीं दिया जा रहा है। उनको भी पत्र जारी कर होल्डिंग टैक्स जमा करने का निर्देश दिया जा रहा है। ईओ ने कहा कि सभी को पत्र का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया गया है।
















