- प्रखंड समन्वयक बहाली का तिथि बताने में किया आनाकानी
- वर्ष 2018 से कार्य कर रहे स्वच्छताग्रही ने डीएम से जांच की लगाया गुहार
परवेज अख्तर/सिवान: लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत वार रूम तथा कंप्यूटर आपरेटर पद की बहाली मैरवा में बिना सूचना और गलत तरीके से करने का मामला प्रकाश में आया है.इस मामले में मैरवा प्रखंड के इंगलिश गांव के स्वच्छताग्रही राजन कुमार ने डीएम को आवेदन देकर बहाली की जांच की मांग किया है. उसने बहाली के नाम पर कर्मियों पर धांधली करने का आरोप लगाया है. उसके आवेदन के अनुसार वार रूम कर्मी तथा ऑपरेट की बहाली के लिए प्रखंड समंवयक से तिथि की जानकारी सही नहीं दिया गया.
जिसको लेकर प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटते रहे.लेकिन इस बहाली की कोई जानकारी नही मिली. धन उगाही कर फर्जी तरीके से बहाली कर लिया गया.वार रूम के लिए जिस महिला की बहाली किया गया है. वह स्वच्छताग्रही अरुण कुमार की बहन है.अरुण कुमार पर पूर्व में शौचालय में धांधली करने का आरोप लग चुका है. इस संबंध में प्रभारी नौतन बीडीओ अर्चना कुमारी ने कहा कि इस मामले में कोई जानकारी नही है.