- प्रतिवेदन शस्त्र कार्यालय में समर्पित करने को कहा गया
- शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराने पर कार्रवाई की गई
परवेज अख्तर/सिवान: हथियारों का सत्यापन नहीं कराने पर 35 लाईसेंसधारियों का लाईसेंस रद्द कर दिया गया है। इसमें सिसवन के 11, बसंतपुर के 22 व पचरुखी के 2 लाईसेंसधारी शामिल हैं। साथ ही इनकी सूची एनआईसी के वेबसाइट पर दर्ज कर दी गई है। सभी को 30 दिनों के अंदर अपने निकटतम थाना या शस्त्र विक्रेता के यहां अपना शस्त्र जमा करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही जमा रसीद व शस्त्र पुस्तिका के साथ अनुपालन प्रतिवेदन शस्त्र कार्यालय में समर्पित करने को कहा गया है। डीएम अमित कुमार पांडेय के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। पंचायत चुनाव के दौरान शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराने पर डीएम के आदेश पर अनुज्ञप्ति रद्द की गई है।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार सिसवन प्रखंड के नागेन्द्र तिवारी, बिमलेश कुमार सिंह, रघुवंश सिंह, कृपाशंकर तिवारी, श्रीराम सिंह, बृजेश कुमार सिंह, ब्यासमुनी पांडेय, प्रशांत यादव, हवलदार सीताराम, परमेश्वर यादव व भरत यादव का लाईसेंस रद्द किया गया है। वहीं बसंतपुर के चंद्रदेव सिंह, मदन सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, कृष्णा कुमार पाठक, रामजी सिंह, अमरेन्द्र सिंह, विरेन्द्र प्रसाद, विद्याभूषण सिंह, अकबर अली अंसारी, रामनिहोरा राय, रंजीत कुमार सिंह, ललन पाठक, विरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, एमपी सिंह, गुलाब राय, ललन प्रसाद, रामेश्वर सिंह, मैतुनजय सिंह, चंद्रिका सिंह, केदारनाथ सिंह, गणेश मिश्रा व पचरुखी के रामाशंकर प्रसाद व दुधनाथ सिंह का लाईसेंस रद्द कर दिया गया है।