परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के खवासपुर पंचायत के तीन पीडीएस डीलरों की अनुज्ञप्ति में महाराजगंज एसडीओ ने जांच के दौरान दोष पाए जाने पर रद कर दिया है। इनमें द्रौपदी देवी, जयश्री चौधरी तथा केदार महतो के जनवितरण प्रणाली दुकान शामिल है। जांच को गठित टीम ने जब जांच की तो कई अनियमितता पाई। जांच टीम में शामिल अधिकारियों के प्रतिवेदन के आधार पर एसडीओ ने आरोपित डीलरों से स्पष्टीकरण मांगा था। स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं होने पर तीनों डीलरों की अनुज्ञप्ति रद कर दी गई। एमओ सियाराम रजक ने बताया कि
आगामी जून माह से खवासपुर पंचायत के उपभोक्ताओं का राशन-केरोसिन समीपवर्ती लखनौरा पंचायत के पैक्स डीलर द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि राशन एवं केरोसिन के वितरण में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर कार्रवाई होनी तय है। इससे अन्य डीलरों में हड़कंप मचा हुआ है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
अनियमितता पाए जाने पर खवासपुर के तीन डीलरों का लाइसेंस रद
विज्ञापन