परवेज अख्तर/सिवान: जीरादेई अंचल सह प्रखंड कार्यालय के परिसर में लगाए गए विश्वान के टावर पर गुरुवार की संध्या आकाशीय बिजली गिर गया. जिससे टावर से कनेक्टेड अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर में लगे सर्विस प्लस सिस्टम और डोंगल सिस्टम में आग पकड़ लिया तथा कम्प्यूटर, सीपीयू,और प्रिंटर भी जल गए. इस दौरान आरटीपीएस काउंटर में मौजूद कर्मी व कर्मचारी बाल-बाल बच गए. अंचल व प्रखण्ड कार्यालय में दहशत का माहौल कायम हो गया. कर्मियों ने अग्निशामक यंत्र का प्रयोग कर आग को बुझाया. शुक्रवार के दिन अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर के सर्विसप्लस सिस्टम और डोंगल सिस्टम जल जाने से कार्य बाधित रहा. जिस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. अंचलाधिकारी एसके झा ने बताया कि विश्वान के टावर पर आकाशीय बिजली गिरने से जोरदार आवाज हुआ.
जिसके बाद टावर के नीचे से धुआं उठने लगा. सभी लोग दहशत में आ गए. तभी अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर में लगे सर्विस प्लस सिस्टम और डोंगल सिस्टम के साथ साथ कंप्यूटर, सीपीयू और प्रिंटर में आग पकड़ लिया तथा सर्विस और डोंगल सिस्टम जल गया. जिस वजह से डिजिटली कार्य बाधित हो गया. उन्होंने आगे बताया कि सर्विस प्लस सिस्टम जलने से आय, जाति, निवास ईडब्ल्यूएस, क्रीमीलेयर सहित अन्य डिजिटली कार्य तो वही डोंगल जलने से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना वाले लाभार्थियों का जीवन प्रमाणीकरण का कार्य बाधित हो गया. अंचलाधिकारी ने बताया कि जल्द ही सिस्टम को दुरुस्त कर सभी सर्विस सेवाओं को उपलब्ध करा दिया जाएगा.