सिवान में शराब पकड़ने गयी पुलिस पर लाइनरो ने किया पुलिस पर फायरिंग

0
  • मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टड़वा हाइवे के समीप की है घटना
  • पुलिस ने एक लाइनर को खदेड़ा कर पकड़ा,शराब व वाहन जप्त

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
मुफस्सिल थाना क्षेत्र टड़वा हाइवे के समीप शराब की खेप को पकड़ने गयी मुफस्सिल थाना पुलिस पर लाइनरो ने फायरिंग कर दिया. पुलिस सूत्रों की माने तो मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से एक स्कॉर्पियो में शराब की खेप आ रही है. तभी थानाध्यक्ष ने दल बल के साथ टड़वा हाईवे के समीप शराब से भरी वाहन को पकड़ना चाहा, लेकिन शराब की वाहन के आगे एक बाइक पर सवार तीन युवक लाइनर का काम कर रहे थे. जब तीनों लाइनर पुलिस को देखे तो भागना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने तीनों लाइनरो का पीछा करना शुरू कर दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कुछ दूर जाने के बाद बाइक सवार लाइनर पकड़ाने से बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसमें कोई हताहत नहीं हुई, लेकिन फायरिंग करते हुए दो लाइनर बाइक से कूदकर फरार हो गए, जबकि पुलिस ने बाइक चला रहे लाइनर को पकड़ लिया. वहीं यूपी से शराब की खेप आ रही है. स्कॉर्पियो को भी 35 कार्टून शराब के साथ पकड़ लिया. इधर पकड़े गए लाइनर की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के बेलांव गांव निवासी शुभम राय के रूप में की गई.

गिरफ्तार लाइनर ने पुलिस को बताया कि यूपी से शराब की खेप आ रही थी और यूपी के बनकटा निवासी जड़ी सिंह और मैरवा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी शिव कुमार यादव के द्वारा शराब भेजा गया था और शराब की डिलीवरी थाना क्षेत्र के टड़वा एवं जियांय में करना था. बताते चलें कि इस शराब आने की सूचना पर मुफस्सिल थाना सतर्क हो गई थी और शराब की खेप को पकड़ने की फिराक में थी. तभी लाइनर ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. हालांकि पुलिस ने शराब की खेप को पकड़ लिया और वहीं शराब तस्कर और फायरिंग करने वाले दो अन्य लाइनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इधर थानाध्यक्ष ने शुभम राय से काफी पूछताछ की और शुभम राय ने पुलिस को यह भी बताया कि शराब प्रतिदिन आती थी और कहा कहा जाता था. इधर पुलिस गिरफ्तार शुभम राय के निशानदेही पर अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.