दरौली में शराब कारोबारियों ने पुलिस पर किया हमला

0

शराब धंधेबाजों ने पुलिस के गिरफ्त से शराब भी छुड़ा लिए और कारोबारी भी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली थाना क्षेत्र के दोन में गुरुवार को सुबह 10:00 बजे शराब पाए जाने की गुप्त सूचना पर पहुंची दरौली पुलिस पर शराब कारोबारियों ने हमला कर दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. इतना ही नहीं पुलिस के हाथ में आए शराब और पकड़े गए एक कारोबारी को भी शराब धंधेबाजों ने छुड़ा लिए. इस दुस्साहस के कार्य में शराब कारोबारियों के परिजन एवं आसपास के लोगों ने भी भरपूर साथ दिया. जिसके कारण पुलिस को माथा नाचते हुए लौटना पड़ा. इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल है. जिनका इलाज प्राथमिक अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने खुद कमाल संभाली और पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की चंगुल से फरार है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोन गांव में शिवजी राम के यहां शराब बिक्री करने एवं शराब उतरने की सूचना मिला जिसके बाद सुबह 10:00 बजे पुअनी विकास कुमार तीन पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे और शिवजी राम को घर से बंटी-बंबली शराब के साथ पकड़ लिया. इस दौरान शिवजी राम के घर के पुरुष एवं महिला सदस्यों के साथ आसपास के लोगों ने पुलिस को घेर लिया तथा लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इस हमले से पुलिस बुरी तरह घबरा गई और अपने को बचाने की कोशिश करने लगी. इसका फायदा उठाते हुए शिवजी राम फरार हो गया तथा लोग शराब लूट लिए. पुलिस को मात्र 33 पीस ही शराब हाथ लगा. दूसरी बार आई पुलिस टीम ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.साथ ही घायल पुलिसकर्मियों का इलाज दरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रितेश मंडल ने बताया कि शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस पर हमला करने वाले असामाजिक तत्व को चिन्हित कर पुलिस कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार करेगी.