पटना: बिहार में जितनी शराब माफियाओं पर जितनी सख्ती की जा रही है। शराब माफिया उतना ही बेख़ौफ़ होकर शराब कारोबार में जुटे है। उन्हें न तो शासन प्रशासन का डर है और न ही लोगों का। ऐसा ही एक वाकया दरभंगा के लहेरियासराय थाना अंतर्गत मदारपुर कब्रिस्तान में नजर आया है जो शहर के बीचो बीच सबसे व्यस्ततम सड़क किनारे है। जहां शराब माफियाओं ने शराब छुपाने के लिए कब्रिस्तान में सोए मुर्दों को भी नहीं बख्शा।
दरअसल आज सुबह इलाके के लोगों ने देखा की कब्रिस्तान में से 5-6 लोग शराब निकाल रहे हैं। कब्रिस्तान से निकालकर उसे बेचने के लिए ले जा रहे हैं। हालाँकि लोगों ने जब देखा तो इस बात का विरोध करना शुरू किया की इन शराब माफियाओं ने कब्रिस्तान में इसका कारोबार शुरू कर दिया हैं।
लोगों के इकट्ठा होने के बाद जब लोग शराब माफियाओं के पास पहुंचे तो उन्होंने पत्थरों से लोगों पर हमला कर दिया। लेकिन लोगों की भीड़ देख अंत में शराब माफिया शराब ही छोड़कर भाग निकले। बाद में घटनास्थल पर लहरिया सराय थाने की पुलिस पहुंची और शराब को जप्त कर लिया।