परवेज अख्तर/सिवान : सिवान में नशाबंदी के दावे पर शनिवार को हुई बड़ी बरामदगी से सवाल उठने लगे हैं। सिवान के सराय ओपी क्षेत्र के छपरा-सिवान मुख्य पथ पर शनिवार की देर शाम एक पेट्रोल पंप पर लावारिस अवस्था में खड़े ट्रक को पुलिस ने जब्त किया। 18 चक्के वाले इस ट्रक पर करीब एक करोड़ रुपए की शराब लोड होने की बात कही जा रही है।
शुक्रवार से ही लावारिस हाल में खड़ा था ट्रक
सिवान की पुलिस ने शराब लदी ट्रक को जब्त कर सराय ओपी लाया जहां ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में शराब पाई गई। जब्त शराब की कीमत 1 करोड़ के आसपास आंकी जा रही है। सूचना जारी होने तक ट्रक से शराब को अनलोड किया जा रहा था। मामले में एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा सूचना दी गई कि सराय ओपी समीप एक पेट्रोल पंप पर शुक्रवार से एक ट्रक लावारिस स्थिति में खड़ा है। इसके बाद एसआइटी टीम के साथ छापेमारी की गई।
शराब की बोतलें गिनने में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक ट्रक के बारे में किसी ने कुछ नहीं बताया। ट्रक पर राजस्थान का नंबर अंकित है। ट्रक को ओपी में लाकर जब तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में शराब पाई गई। सूचना जारी होने तक शराब की अनलोडिंग जारी थी। उन्होंने बताया कि ट्रक में 18 चक्का है, और जितनी शराब है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी कीमत 1 करोड़ के आसपास है। हालांकि पूरी गिनती के बाद ही स्पष्ट होगा कि कितनी की शराब जब्त की गई है।