सीवान में जाति आधारित गणना के तहत जिलाधिकारी आवास का किया गया सूचीकरण

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सीवान: जिले में चल रहे जाति आधारित गणना के तहत मकानों के सूचीकरण का कार्य किया जा रहा है। बुधवार को नगर परिषद के कार्मिक कोषांग प्रभारी राजीव कुमार आनंद के नेतृत्व में पर्यवेक्षक राघव राय व प्रगणक अक्षत रौशन, रवि कुमार मांझी द्वारा डाकबंगला रोड स्थित जिलाधिकारी आवास का सूचीकरण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। बता दें कि बिहार जाति आधारित गणना के तहत प्रथम चरण अंतर्गत मकानों का सूचीकरण कार्य सात जनवरी से प्रारंभ है। इस कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर यानी 21 जनवरी तक शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जाना है। आवास की गणना पूरी होने के बाद जाति आधारित गणना होगी। बता दें कि जाति आधरित गणना में सभी व्यक्तियों की गणना की जानी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसमें सभी जाति संप्रदाय के लोगों को शामिल किया जाएगा। डीएम ने कहा कि एक भी घर छूटे नहीं, इसका विशेष ध्यान रखना है। उन्होंने चार्ज पदाधिकारी, पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया कि मकान सूचीकरण कार्य का लगातार अनुश्रवण करते रहें तथा कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करें। उन्होंने मकान सूचीकरण कार्य में शिथिलता बरतने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदित करने का भी निर्देश दिया है। कहा कि बिहार जाति आधारित गणना कार्य को समयबद्ध तरीके से सफलतापूर्वक किया जाना है। कार्य क्षेत्र में अगर कोई परेशानी उत्पन्न होती है तो उसे तुरंत वरीय अधिकारियों से साझा करें। परेशानियों का त्वरित गति से निराकरण कराया जाएगा।