जी.बी.थाना परिसर के बगल में कचरे का अंबार, संक्रमण की आशंका से लोग भयभीत

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के जी.बी. नगर थाना परिसर के बगल में कचरे का अंबार लगा हुआ है। सफाई न होने से अब दुर्गंध आने लगी है। जिससे वहां पर रहने वाले तथा राह चलने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही मच्छरों का प्रकोप अधिक बढ़ गया है। इससे लोगों में संक्रमण की बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है। बताया जाता है कि फल-सब्जी दुकानदारों द्वारा फल व सब्जी का अवशेष यहां फेंक दिया जाता है। इसके अलावा अन्य दुकानदार भी कचरा यहां फेंक देते हैं। कई बार अगल-बगल के दुकानदारों द्वारा सफाई तो कराई गई, लेकिन सब्जी बाजार के दुकानदार यहां कचरा डालने से बाज नहीं आ रहे हैं, इससे समस्या जस की तस बनी हुई है। यही नहीं थाना में भी अपने काम को लेकर आने वाले लोगों को दुर्गंध से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में मुखिया कुंती देवी ने बताया कि इस स्थल की कई बार सफाई कराई गई लेकिन सब्जी-फल दुकानदार गंदगी फैलाने से बाज नहीं आते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

थाना के बगल में कचरा लगाने वाले लोगों के विरुद्ध आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। मुखिया, बीडीओ या कोई जनप्रतिनिधि अगर इस संबंध में कार्रवाई करें तो इस पर प्रतिबंध लग सकता है।

प्रमोद कुमार सिंह, थानाध्यक्ष