अभी-अभी : बिहार में एक जून तक बढ़ा लॉकडाउन, CM नीतीश ने किया एलान

0
lockdown extended in bihar

पटना : कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार थामने के लिए बिहार में लॉकडाउन की अवधि एक जून तक के लिए बढ़ा दी गई है। इसपर विचार के लिए सोमवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक बुलाई गई। इस संबंध में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही संकेत दे चुके थे। बैठक के बाद मुख्‍यमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। आगे लॉकडाउन के तीसरे चरण में क्‍या छूटें दी जाएगी और कौन से प्रावधान कड़े किए जाएंगे, इसकी घोषणा अभी होनी बाकी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मुख्‍यमंत्री ने ट्वीट कर दी लॉकडाउन बढ़ाने की जानकारी

आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए पांच मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लगाए गए लाॅकडाउन की फिर से सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की गई। लाॅकडाउन के अच्छे प्रभाव और कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए बिहार में इसे 25 मई से आगे और एक सप्ताह के लिए अर्थात एक जून, 2021 तक जारी रखने का फैसला लिया गया है।

आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में आज हुआ फैसला

सोमवार को मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण की अध्यक्षता में गठित आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, शिक्षा, श्रम संसाधन के साथ ही पुलिस व अन्य विभागों के आला अधिकारी कोरोना के हालात पर विमर्श किया। इस बैठक में लाकडाउन-3 पर अंतिम फैसला लिया गया। इसके पहले रविवार को मुख्य सचिव ने गृह, स्वास्थ्य और पुलिस अधिकारियों के साथ कोरोना के हालात और लॉकडाउन को लेकर विचार-विमर्श किया। कई विभागों ने लॉकडाउन लागू रखने के पक्ष में राय दी। कई अधिकारियों ने पांच जून तक लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह दी। जिलाधिकारियों ने भी लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में अपनी राय दी। सबकी राय लेने के बाद सोमवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक बुलाई गई, जिसमें लॉकडाउन को एक सप्‍ताह और बढ़ाने का फैसला लिया गया।