पटना: कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से खत्म करने के लिए अब बिहार सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है।सूत्रों के अनुसार राज्य में एक बार फिर 07 दिनों के लिए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जा सकता है।सरकार आगामी 08 जून तक लॉकडाउन लगाने के बारे में फैसला कर सकती है।जानकारी के अनुसार इस बात पर अंतिम मुहर “कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट” की बैठक में लगेगी।
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि इस बार लगने वाले लॉकडाउन के नियम पूरी तरह से बदले जाएंगे और कई पाबंदियों को हटाया जाएगा, साथ ही कुछ छूट भी आम लोगों को इस दौरान दी जाएगी।इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों से फीडबैक लिया गया है,साथ ही मंत्रियों और प्रधान सचिवों ने भी लॉकडाउन को बढ़ाने के संबंध में अपने विचार रखे हैं।सरकार का मानना है कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने से कोरोना का आंकड़ा शून्य की तरफ किया जा सकता है।